मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर बदला नाम, आगरा से जुड़ी खबर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा शहर मे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मे ताज नगरी मे बन रहे मुगल म्यूज़ियम का नाम बदलने का ऐलान किया। अब म्यूज़ियम का नाम मराठा नायक छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखा जायेगा। उन्होनें सवाल भी किया कि, “आखिर कैसे मुगल हमारे लिये नायक हो सकते हैं?”

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा मे 6 एकड़ मे ‘मुगल म्यूज़ियम’ बनवाने का निर्णय लिया था। ताजमहल के पास बन रहे इस म्यूज़ियम मे मुगल कला और संस्कृति से जुड़ी चीजों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा,

“आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा। आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं। हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं। जय हिन्द, जय भारत।”

आपको बता दें कि इसके पहले मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज (इलाहाबाद), अयोध्या (फैज़ाबाद) और मुगलसराय रेलवे स्टेशन (पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) का भी नाम बदल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *