CM योगी ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज का किया दौरा

गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज का दौरा किया।  इस दौरान सीएम ने BRD MEDICAL COLLEGE में स्थित 500 बेड बाल सेवा संस्थान में 300 बेड का लेवल टू व थ्री अस्पताल 30 अगस्त तक शुरू करने का निर्देश दिया है।

बुधवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की सारी सुविधाओं का निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि वेंटीलेटर समेत अन्य चिकित्सकीय उपकरणों व दवा की कमी नहीं है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि टीबी अस्पताल में भी 100 बेड का लेवल टू व थ्री अस्पताल 30 अगस्त तक हर हाल में शुरू कर दिया जाए, ताकि यहां के लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 500 से अधिक लेवल वन, 77 लेवल टू व 26 लेवल थ्री के कोविड अस्पताल हैं। गंभीर मरीजों के लिए हर जगह रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड 19 के नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में जो भी कार्ययोजना बनाई गई, प्रदेश में उसका पूरा पालन किया गया।

यूपी में देश की सबसे बड़ी आबादी होने के बावजूद हम बिमारी को रोकने में सफल हुए हैं। फिर भी सतर्कता व बचाव की बहुत ज्यादा जरुरत है। 70 हजार टीमें तैनात की गई हैं जो घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और संदिग्ध मरीजों की जांच करा रही हैं। रोज लगभग एक लाख लोगों की जांच हो रही है। इससे संक्रमण मरीजों की संख्या में कमी आएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *