संत महात्माओं संग मुख्यमंत्री की कुंभ पर चर्चा

देहरादून- अगले वर्ष 2021 में हरिद्वार (Haridwar) में होने जा रहे कुंभ मेले (Kumbh Fair) की तैयारियां पहले शुरू हो गई थी। अब सरकार उसके प्रति थोड़ा ज्यादा गंभीर नजर आ रही है। कोरोना वायरस महामारी (corona pandemic) के कारण बहुत सारी प्रस्तावित कार्यक्रम और योजनाएं स्थगित हुई और बहुत सारे कैंसिल हुए। पर अगले साल होने जा रहे कुंभ के लिए सरकार ने कमर कस ली है और उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उस समय तक हालात जिस तरह भी रहे कुंभ का आयोजन कराया जाएगा।

कुंभ मेले के सिलसिले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra singh rawat) ने आज सचिवालय में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil bhartiya akhada parishad) के पदाधिकारियों, संत महात्माओं से कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। जहां उन्होंने कुंभ मेले को भव्य रूप देने और आयोजन संबंधी और अन्य बातों पर विचार किया। साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले के लिए हो रहे किसी भी प्रकार के अस्थाई या स्थाई निर्माण कार्यों को हर हाल में 15 दिसंबर से पहले संपन्न करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने यह भी बताया कि फरवरी 2021 से पहले पहले तक कुंभ मेले की सारी तैयारियां हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *