‘ऑक्सफोर्ड कोरोना वैक्सीन’ के दूसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल आज से शुरु

CORONA VIRUS UPDATE: एक तरफ जहां कोरोना महामारी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, वहीं एक राहत देने वाली खबर भी है। मंगलवार से भारत में ऑक्सफोर्ड कोरोना वैक्सीन (Oxford corona vaccine) के दूसरे चरण (Second stage) का क्लिनिकल ट्रायल (Clinical trial is about to begin.) शुरू होने जा रहा है।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनिका द्वारा विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड के दूसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया जाएगा। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भारत में अपने कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के लिए पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को पॉर्टनर बनाया है।

बता दे कि कोविशील्ड की सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता को जांचने के लिए पुणे के भारती विद्यापीठ चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में स्वस्थ वयस्क भारतीयों पर नियंत्रित अध्ययन किया जाएगा।

‘नेचर’ जर्नल में छपी स्‍टडी के मुताबिक, बंदरों पर यह वैक्‍सीन पूरी तरह असरदार साबित हुई है। उनमें कोविड-19 के प्रति इम्‍यूनिटी डेवलप हुई। इंसानों पर फेज 1 और 2 ट्रायल पूरा हो चुका है। भारत, ब्राजील समेत दुनिया के कई देशों में फेज 3 ट्रायल जारी है।
17 सेंटरों पर 1600 लोगों के बीच यह ट्रायल 22 अगस्त से शुरू हुआ है। हर सेंटर पर करीब 100 वालंटिअर हैं। नवंबर तक ट्रायल पूरा होने की उम्‍मीद है। नतीजे अच्‍छे रहे तो रेगुलेटरी अप्रूवल के बाद वैक्‍सीन का लार्ज-स्‍केल प्रॉडक्‍शन शुरू होने में अगले साल की शुरुआत तक का वक्‍त लग सकता है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में सरकार एवं विनियामक मामलों के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि हमें केंद्रीय औषधि मानक एवं नियंत्रण संगठन से सभी मंजूरी मिल गई है। हम 25 अगस्त से भारती विद्यापीठ चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में मानव क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं।

कुछ अहम रिपोर्ट्स की माने तो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्‍सीन कोविशील्ड 73 दिन के भीतर बाजार में उपलब्‍ध होने की पूरी उम्मीद है। लेकिन अभी ये बस कयास लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन मार्केट में तभी आ पाएगी जब सभी चरण के ट्रायल पूरी तरह से सफल होंगे और रेगुलेटरी अप्रूवल मिल जाएगी। उसके पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *