यूपी में अगले 7 दिनों तक चलेगा स्वच्छता और सैनिटाइजेशन अभियान

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में जहां कोरोना महामारी का कहर ज़रा कम हुआ है। लेकिन देश में इसके बढ़ते प्रकोप से शासन प्रशासन और आमजन की चिंता बनी हुई है। इसको देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार संतोष महसूस करते हुए भी कोरोना के प्रति सतर्कता बरतने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर शनिवार को 16 अक्टूबर तक सुबह में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन अभियान चलाए जाने की तैयारी है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री (CM Yogi) का कहना है कि अस्पताल, विद्यालय, सरकारी कार्यालय सहित सभी सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।इसको लेकर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की रात अपने आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक-5 की व्यवस्था की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश के प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और वाराणसी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इन शहरों में कोविड-19 से संबंधित सतर्कता बरतने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।इसको लेकर मुख्यमंत्री ने किन राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारी और जिला अधिकारी संग बात भी की।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने खाद्यान्नों के स्टोरेज के लिए गोदाम के निर्माण पर भी निर्देश जारी किए। उनका कहना था कि रवि की फसल कटने से पहले गोदाम बनकर तैयार हो जाने चाहिए। जिससे कि अनाज बर्बाद न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *