मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को क्लीन चिट

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानि एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में क्लीन चिट दे दी। आर्यन पिछले साल मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में 26 दिन गिरफ्तार रहे थे। सुनवाई और प्रयास के बाद आर्यन को जमानत मिल गई थी।

जमानत के सात महीने बाद अब आर्यन खान को इस केस में क्लीनचिट मिल है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने आर्यन खान को सोशल मीडिया पर बधाई देने के साथ सवाल भी पूछे हैं।

अभिनेत्री और निर्देशक पूजा भट्ट ने ड्रग्स छापे का नेतृत्व करने वाले पूर्व जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े पर ट्विटर के ज़रिये सवाल उठाया है – “समीर कौन? सॉरी, कहां? आह! शायद कहीं और एक पब्लिसिटी हासिल करने में बहुत व्यस्त है? आखिरकार इतनी गंदगी जो साफ करनी है। और उन सभी में से कम से कम भ्रष्ट से बेहतर कौन समाज को सभी बुराई और सड़न से ठीक कर सकता है। इस समय को छोड़कर, किसी भी सेल्फी की अनुमति नहीं है।” +

पूजा ने अपने एक अन्य ट्वीट मेंआर्यन के सपोर्ट में लिखा -“कठिन समय टिकता नहीं है। कठिन लोग टिकते हैं। समय सभी घावों को भर देता है।”

निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा- “आर्यन खान मामले में एकमात्र अच्छी बात यह है कि वह एक सेलिब्रिटी शाहरुख खान का बेटा है, इसने ेगुणाः लोगों को उत्पीड़न के अधीन करने वाली विभिन्न एजेंसियों की अक्षमता और लापरवाही को उजागर करने में काफी मदद की, जो आम लोग नहीं कर पाते।”

अपने विवादित बयानों से पहचान बनाने वाले केआरके ने भी ट्वीट करते हुए लिखा – ‘आखिरकार में आर्यन खान का क्लीनचिट मिल गई! अब 26 दिनों तक आर्यन खान की पीड़ा का जिम्मेदार कौन? और उन जजों का क्या जिन्होंने एक मासूम को जमानत नहीं दी? बिना कोई अपराध किए किसी को जेल नहीं जाना चाहिए।’

एनसीबी ने शुक्रवार को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में क्लीन चिट दे दी। एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।इस पात्र में आर्यन खान का नाम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *