चीन के चहेते पाकिस्तान ने भी लगाया Tiktok पर बैन

Tiktok banned in Pakistan: भारत और अमेरिका में चीनी ऐप Tiktok को बेन करने के बाद अब चीन के चहेते पाकिस्तान ने भी झटका देते हुए बड़ा फैसला किया है। पाकिस्तान की ओर से भी टिकटॉक पर पाबंदी लगा दी गई है। इसका कारण डेटा की चोरी न  बताकर समाज में अश्लीलता को बढ़ावा देना कहा गया है। पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण ने चीनी ऐप टिकटॉक को बैन किया है।

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण का कहना है कि समाज के कई वर्गों से इसको लेकर शिकायतें आ रही थी। जिसके बाद इसे बैन कर दिया गया है। PTA का कहना है कि इस प्लेटफार्म की सामग्री का समाज और युवाओं पर नकारात्मक असर पड़ रहा था। जिसको देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं।

इसको लेकर पाकिस्तान के सूचना मंत्री (Information Minister Pakistan) शिबली फरार द न्यूज़ पर हो रहे एक इंटरव्यू में पहले ही Tiktok को बैन करने का दावा किया था। उनका कहना था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं कि टिकटॉक बैन कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि पीएम इसको डाटा सिक्योरिटी के लिए नहीं बल्कि समाज में अश्लीलता फैलाने के लिए करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *