भारत द्वारा 118 एप्स बैन करने पर चीन ने जताई आपत्ति

भारत सरकार ने बुधवार को चीन पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’ करते हुए चीन( China) में विकसित 118 एप्स को बैन कर दिया। इस फैसले पर चीन ने आपत्ति जताई है। भारत के इस फैसले को गलत बताते हुए चीन ने भारत सरकार से अपनी गलती सुधारने को कहा है ।

 

चीनी वाणिज्य मंत्रालय( China’s commerce ministry)के प्रवक्ता गाओ फेंग (Gao Feng )ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत के इस फैसले पर चिंता जाहिर की । चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ( Global times)ने इस बात की पुष्टि की ।

 

प्रवक्ता ने कहा कि भारत का यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने अपने इस कदम से विश्व व्यापार संगठन (World Trade organisation WTO) के नियमों का उल्लंघन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *