चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना – पेंटागन

चीन( China) के विस्तारवादी नीतियों से दुनिया में कोई भी अनजान नहीं है। अपनी सीमाओं को बढ़ाने के लिए चीन लगातार अपनी सैनिक क्षमता में इजाफा करता आया है। अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय ‘पेंटागन'(Pentagon) ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि फिलहाल चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इतनी बड़ी सेना के लिए चीन नए -नए सैन्य अड्डों की तलाश कर रहा है। चीन की कोशिश पाकिस्तान(Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka), थाइलैंड (Thailand), सिंगापुर (Singapore) और इंडोनेशिया (Indonesia) समेत दुनिया के कई देशों में नौसेना बेस बनाने की है।

 पेंटागन की रिपोर्ट मंगलवार को अमेरिकी संसद में पेश की गई तथा इस पर विचार विमर्श किया गया। चीन ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट पूर्वाग्रह पर आधारित है।

पेंटागन की रिपोर्ट को भारतीय अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया(Times of India) ने भी छापा है। चीन की नजर इस वक्त भारत पर भी गड़ी हुई है , इसलिए अखबार ने चेताया है कि इस रिपोर्ट को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *