यूपी में सरकारी नौकरी का मौका,जानिए कैसे करें आवेदन,क्या है प्रक्रिया

अगर आप उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, आपके लिए अच्छा मौका है। सरकार यूपी में सरकारी नौकरी का मौका दे रही है। यह बिजली विभाग के लिए जारी की गई भर्ती है। जिसका आवेदन 9 सितंबर से शुरू हो चुका है। विद्युत सेवा आयोग ने कुल 33 पदों पर भर्ती निकाली है।

प्रदेश के उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने सहायक लेखाकर (Assistant Accountant) के पद पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती  के लिए 9 सितंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं। यह सभी आवेदन ऑनलाइन किए जाने हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के विद्युत सेवा आयोग ने ये भर्ती कुल 33 पदों पर निकाली है। जिसमें 21 पद ओबीसी के नॉन क्रीमीलेयर के लिए हैं। जबकि 11 पद अनुसूचित जाति के नाम रखी गई हैं। वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद आरक्षित किया गया है।

फॉर्म की फीस

इन पदों पर आवेदन के लिए एससी या एसटी अभ्यर्थियों की फॉर्म की फीस 700 रुपये तय की गई है। जबकि ओबीसी नॉन क्लीमीलेयर के लिए 1000 रुपये और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 10 रुपये रखी गई है।

कब तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदन की तिथि 9 सितंबर से 29 सितंबर 2020 तक
नेट बैंकिंग या कार्ड के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैैं। एसबीआई के चालान द्वारा आवेदन फीस जमा करने की तिथि 9 सितंबर से 1 अक्टूबर तक है। यह
ऑनलाइन परीक्षा (CBT) का संभावित समय अक्टूबर के चौथे सप्ताह में निर्धारित की गई है।

क्या होगी योग्यता

इन पदों का वेतनमान 29800 रुपये से 94300 रुपये के बीच में होगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। इन पदोंं पर आवेदन करने वालों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या डीम्य यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। वहीं अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है। अभ्यर्थियों की उम्र 01.07.2020 के बीच आयु सीमा के अंदर होनी चाहिए।

 क्या है पूरी प्रक्रिया

अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। उक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर ही चयन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को www.uppcl.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ही वह परीक्षा में बैठ सकेंगे।

फॉर्म की फीस

एससी या एसटी अभ्यर्थियों की फॉर्म की फीस 700 रुपये है, जबकि ओबीसी नॉन क्लीमीलेयर के लिए 1000 रुपये और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 10 रुपये फीस रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *