CDS Bipin Rawat Funeral: CDS बिपिन रावत को देश दे रहा है अंतिम विदाई

CDS Bipin Rawat Funeral: तमिलनाडु के कन्नूर में बीते 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत अन्य सभी 12 लोगों का अंतिम संस्कार आज शाम करीब 5 बजे किया जाएगा। दिल्ली स्थित कैंट के बरार स्क्वॉयर में 17 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल सीडीएस बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को उनके आवास से बरार स्क्वायर ले जाया जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत सेना के 800 जवान मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- PM Modi Visit in Balrampur: 11 दिसंबर को यूपी के बलरामपुर पहुंचेंगे पीएम, करेंगे सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन

CDS Bipin Rawat Funeral: फ्रांस, UK के प्रतिनिधिमंडल भी सीडीएस बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के दौरान रहेंगे मौजूद

आपको बता दें, फिलहाल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा के दौरान सड़कों पर उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। देश की जनता ”जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा” के नारे लगा रहे हैं।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *