CBSE : 10वीं और 12वीं परीक्षा तिथियों में बदलाव

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा मई में शुरू होने वाले थी | सीबीएसई ( CBSE) ने 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेट शीट (Date sheet)  भी जारी कर दी थी पर अब सीबीएसई ने रमजान की नमाज 14 मई को होने के कारण कुछ विषयों की तारीख में बदलाव किए है | सीबीएसई ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम (Revised Date sheet) अपनी वेबसाइट (Website) पर अपलोड (upload) की है | संशोधित परीक्षा कार्यक्रम (Revised Date sheet) के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा अब चार मई से शुरू होगी | और 12 से 17 मई तक परीक्षा में गैप (Gap) रहेगा और इस बीच कोई परीक्षा नहीं होगी |

cbse
परीक्षा तिथियों में बदलाव |
ये भी पढ़े- UP: तीन करोड़ से अधिक कोरोना जांच करने वाला प्रदेश बना यूपी
12वीं की परीक्षा तिथि में बदलाव –

नई डेट शीट (Date sheet) के मुताबिक 12वीं की फिज़िक्स (Physics) की परीक्षा अब आठ जून को आयोजित होगी , पहले यह परीक्षा 13 मई को होने वाली थी | और 12वीं गणित की परीक्षा जो पहले 1 जून को होने वाली थी, वह परीक्षा अब 31 मई को आयोजित की गई है | वही भूगोल (geography) की परीक्षा तीन जून को होगी, पहले यह परीक्षा दो जून को होने वाली थी |

12वीं की परीक्षा पहले 14 जून 2021 को खत्म होनी थी | अब 11 जून 2021 को ही खत्म हो जाएगी |

10वीं की परीक्षा तिथि में बदलाव –

10वीं की साइंस (Science)  की परीक्षा अब 21 मई को होगी , पहले इस दिन गणित की परीक्षा होनी थी | गणित की परीक्षा अब 2 जून को ली जायेगी | और फ्रेंच / जर्मन (French/ German ) भाषाओं की परीक्षा 12 मई को होगी |

10 वीं की परीक्षा शुरू होने और खत्म होने की तारीख में कोई बदलाव नहीं आया है| पहले की तरह 10वी की परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होगी और 11 जून 2021 को अंतिम परीक्षा होगी |

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *