Case Registered Against Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनाव के नियमों के उलंघन मामले में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। आपको बता दें, बीते गुरूवार को चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ साथ समाजवादी प्रार्टी के दादरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी राजकुमार भाटी, समाजवादी प्रार्टी के गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष इंद्र प्रधान के अलावा अन्य 300 से 400 लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
Case Registered Against Akhilesh Yadav: जनयात्रा रैली में हुआ चुनाव नियमों का उलंघन

आपको बता दें, बीते गुरूवार की रात को समाजवादी पार्टी और लोकदल पार्टी ने संयुक्त रूप से जनयात्रा निकाली थी। इस जनयात्रा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरजेडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, समाजवादी प्रार्टी के दादरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी राजकुमार भाटी और समाजवादी प्रार्टी के गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष इंद्र प्रधान शामिल थे।
ये भी पढ़ें- Delhi School Collage Reopen: 7 फरवरी से खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल कॉलेज
जिसमें सैकड़ों की भीड़ इकठ्ठा हुई थी। समाजवादी पार्टी और लोकदल पार्टी ने संयुक्त रूप से जनयात्रा में जमकर कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन के साथ साथ अन्य नियमों की अनदेखी की गई थी। जिस पर चुनाव आयोग ने नियमों के उलंघन मामले में केस दर्ज किया है।
Case Registered Against Akhilesh Yadav: धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज

सूत्रों की माने तो गुरूवार की रात हुई समाजवादी पार्टी और लोकदल पार्टी की संयुक्त जनयात्रा में जमकर आतिशबाजी की गई थी। जिसके चलते चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस, कोविड प्रोटोकॉल और आचार संहिता के उल्लघन मामले से संबंधित गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी में मु0अ0सं0 78/2022 धारा 188, 269, 270 भादवि व 3/4 महामारी अधिनियम के तहत चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मामला दर्ज किया है।
Case Registered Against Akhilesh Yadav: 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान

403 विधानसभा सीट के लिए उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 10 फरवरी को शामली, मुजफ्फरनगर , बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा में वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे।
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।