ब्राजील करेगा पुरुष, महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को बराबर भुगतान

दुनिया के कई देशों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों को एक समान वेतन नहीं मिलने पर चर्चा होती है ।कुछ देशों में महिला और पुरुष खिलाड़ियों को बराबर वेतन मिलता भी है -जैसे ऑस्ट्रेलिया (Australia), नॉर्वे( Norway), न्यूजीलैंड( New Zealand) इत्यादि । अब ब्राजील में भी महिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को वहां के पुरुष खिलाड़ियों के बराबर वेतन मिलेगा।

 ब्राजील फुटबाल परिसंघ( Brazilian Football Confederation) के अध्यक्ष रोजारियो कोबैक्लो ( Rogerio Caboclo) ने बुधवार को यह घोषणा की। इस कदम के बाद देश की टॉप महिला फुटबॉलर्स जैसे मार्टा ( Marta), फॉरमिगा (Formiga) aur और लेटिस संटोस ( Leticia Santos) को देश के प्रसिद्ध पुरुष खिलाड़ियों रॉबर्टो (Roberto) aur नेमयार ( Nemyar) के बराबर वेतन मिलेगा । महिला राष्ट्रीय टीम की कोच पिया संधागे (Pia Sundhage) ने इस कदम को ऐतिहासिक बताया । 

ब्राजील की महिला फुटबॉल टीम 2007 में फीफा वूमेंस वर्ल्ड कप( FIFA Women’s World Cup) की उपविजेता रही थी। इसके अलावा 2004 और 2008 के ओलंपिक में टीम ने सिल्वर मेडल जीता था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *