यूपी में बीजेपी की नई टीम घोषित, कई नए चेहरों को मिला मौका

लखनऊ: बीजेपी (BJP) ने शनिवार को अपनी नई टीम (New Team) की घोषणा (Announce) कर दी है। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) की सहमति के बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव (State President Swatantra Dev) ने पदाधिकारियों (Officials) का ऐलान किया है। इस बार 16 प्रदेश उपाध्यक्ष (16 state vice president), 7 महामंत्री ( 7 General Ministers) और 16 मंत्री (16 Ministers) बनाए गए हैं।

इसके अलावा दो कोषाध्यक्ष (Two treasurer) बनाए गए हैं। इनमें कुछ नए चेहरों को भी जगह मिली है तो कुछ पुराने चेहरों को पदोन्नति मिली है। वहीं, इस पूरी लिस्ट में पिछड़ों पर खास फोकस किया गया है। कुल मिलाकर इस लिस्ट के हिसाब से 41 पदाधिकारियों की घोषणा की गई है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित के मुताबिक प्रदेश उपाध्यक्ष में 16 लोगों को जगह मिली है। लक्ष्मण आचार्य, पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, कांता कर्दम, सलिल विश्नोई, दयाशंकर सिंह, सुरेंद्र नागर, सतपाल सैनी, पद्मसेन चौधरी, नीलम सोनकर, कमलावती सिंह प्रकाश पाल, संतोष सिंह, देवेंद्र चौधरी, ब्रजबहादुर उपाध्याय, सुनीता दयाल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।

इसके अलावा, प्रदेश महामंत्रियों की सूची में जेपीएस राठौड़, गोविंद नारायण शुक्ल, अश्विनी त्यागी, अमरपाल मौर्य, सुब्रत पाठक, अनूप गुप्ता और प्रियंका रावत शामिल हैं।

प्रदेश मंत्री में त्रयंबक त्रिपाठी, सुभाष यदुवंश, संजय राय, चंद्रमोहन सिंह, देवेश कोरी, शंकर गिरि, अंजुला माहौर, अशोक जाटव, प्रांशुदत्त द्विवेदी, मीना चौबे, रामचंद्र कन्नौजिया, विजय शिवहरे, शंखर लोधी, शकुंतला चौहान, अनामिका चौधरी और पूनम बजाज के नाम शामिल हैं। वहीं बीजेपी के कोषाध्यक्ष मनीष कपूर और संजीव अग्रवाल होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *