बिहार: शिवहर के प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, कार्यकर्ताओं ने 1 आरोपी को भी मार डाला

शिवहर: बिहार के शिवहर विधानसभा क्षेत्र के जनता दल (राष्ट्रवादी) के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की शनिवार की शाम अपराधियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वे जनसंपर्क अभियान में हथसार गांव पहुंचे थे। प्रत्याशी की हत्या से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भाग रहे एक आरोपी को धर दबोचा और उसकी भी पीट-पीटकर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

बता दें कि श्रीनारायण सिंह जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। आरोपियों ने श्रीनारायण को तब गोली मारी, जब वे चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि श्रीनारायण पुरनहिया इलाके के हथसार में प्रचार के लिए निकले थे। इसी दौरान समर्थक बनकर काफिले में चल रहे बाइक पर सवार दो लोगों ने उन पर गोलियां दागीं। सीतामढ़ी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

श्रीनारायण का आपराधिक इतिहास

श्रीनारायण सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। उनपर 6 मामले दर्ज हैं। अवैध हथियार रखने के मामले में उन्हें दो साल की सजा भी हो चुकी है। वो शिवहर के नया गांव के रहने वाले थे। वो नयागांव पंचायत के मुखिया और डुमरी कटसरी से जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके थे।

 टिकट ना मिलने पर छोड़ा था राजद

श्रीनारायण राजद के जिला उपाध्यक्ष थे। इस बार ये उम्मीद जताई जा रही थी कि शिवहर से उन्हें राजद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।  जिससे नाराज होकर श्रीनारायण सिंह ने राजद छोड़ दी और जनता दल राष्ट्रवादी की टिकट पर चुनाव में उतरे थे। ये पार्टी पूर्व सांसद रंजन यादव ने बनाई है, जो कभी लालू के करीबियों में थे और बाद में लालू यादव को ही पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से हराया भी था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *