Bihar Election Update:मोदी और नीतीश ने दी चुनावी सौगात तो RJD को लगा झटका

Bihar Election Update: बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक रण में एनडीए और महागठबंधन आमने सामने उतर चुके हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश ने बिहार की जनता को चुनावी सौगात दी तो दूसरी तरफ RJD को झटका लगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता से सीधा संवाद किया तो सीएम नीतीश ने भर्तियों का ऐलान किया। जबकि रघुवंश प्रसाद सिंह RJD छोड़ चले।
प्रधानमंत्री का संवाद

प्रधानमंत्री की ओर से गुरुवार कि दोपहर चुनाव का आगाज कर दिया गया। पीएम ने बिहार की जनता से सीधा संवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने बिहार की जनता को 294 करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी। योजनाओं के शिलान्यास और ऐलान से बिहार के लोगों को बड़ा चुनावी तोहफा मिला है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री अपने पुराने अंदाज में नजर आए। जिसमें उन्होंने भोजपुरी में ‘र‌ऊआ सबके प्रणाम बा’ कहकर अभिवादन किया। पीएम की आज की सौगात पशुपालन और कृषि से जुड़ी रही।

इन  योजनाओं में 8.06 करोड़ की लागत से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में एंब्रियो ट्रांसफर और आईवीएफ लैब, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 107 करोड़ की परियोजना, पीएम गोकुल मिशन के तहत 84.27 करोड़ से पूर्णिया सिमेन स्टेशन का शुभारंभ शामिल है।

इसके अलावा 10 करोड़ की लागत से रोग निदान और पटना में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जल्दी रेफरल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। वहीं मसौढ़ी में दो करोड़ की लागत से फिश ऑन व्हील का शुभारंभ किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर वाहवाही की।उन्होंने नीतीश के कार्यकाल के 15 साल को विकास के 15 साल बताया। वहीं नीतीश कुमार ने भी पूरे राज्य वासियों की ओर से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

नीतीश ने दी नौकरियों की सौगात

एक तरफ से प्रधानमंत्री ने तो बिहार को ढेरों विकास योजनाओं की सौगात दे दी। इसके दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार ने भी अपना चुनावी दांव खेला। सीएम नीतीश ने बीते दिन 3710 भर्तियों की घोषणा की। बिहार राज्य की इन भर्तियों में 2669 पद बिहार के स्वास्थ्य विभाग के नाम दर्ज किए गए। वहीं 1041 पद बिहार हाई कोर्ट में शामिल हैं। नीतीश यहीं नहीं थमे, उन्होंने मिड डे मील के लिए 151 करोड़ रुपए सीधे बच्चों के खाते में भेजे जाने की स्वीकृति दे दी।

RJD से रिश्ता तोड़ा रघुवंश ने

एक तरफ जहां एनडीए और जेडीयू गठबंधन बिहार की जनता को लगातार सौगात पेश किए जा रही है। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन को आए दिन झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। RJD की रीड की हड्डी माने जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से अपना रिश्ता तोड़ लिया। हालांकि लालू ने इस पर कहा कि वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण चुनाव से दूर जा रहे हैं।

आपको बता दें कि रघुवंश प्रसाद बीते 32 साल से RJD के सक्रिय नेता थे। उन्होंने पार्टी आलाकमान को चिट्ठी लिखकर अपने पार्टी छोड़ने की बात कही। इस त्यागपत्र से आरजेडी को बहुत बड़ा झटका लगा है। यह इतना जोरदार धमाका है कि लालू के उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *