Bihar Election Update: सोमवार से बिहार में होगा चुनावी आगाज़

Bihar Election Update: सोमवार से बिहार में होगा चुनावी आगाज़,जिसे लेकर तैयार जम हो रही है। बिहार चुनाव (Bihar Election) को लेकर 7 सितंबर यानि सोमवार बेहद ख़ास होने वाला है।  नीतीश, कांग्रेस और एलजेपी के चिराग पासवान चुनाव के रण में उतर रहे हैं। नीतीश और कांग्रेस वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे तो चिराग संसदीय बोर्ड की बैठक करने वाले हैं।

आपको बता दें कि वर्चुअल रैली के लिए JDU पहले से ही अपनी तैयारी कर रही थी। नीतीश और उनकी पार्टी ने वेब पोर्टल भी शुरू किया है। जिसके जरिए वे वर्चुअल रैली को संबोधित और जनसंवाद करेंगे। नीतीश बिहार की जनता के सामने अपने 15 साल के कार्यकाल का ब्यौरा रखने वाले हैं।

दूसरी तरफ (नीतीश कुमार) nitish kumar की वर्चुअल रैली के बारे में सुनकर कांग्रेस भी जनसंवाद शुरू करने वाली है। कांग्रेस द्वारा यह तय हुआ है कि सोमवार से वह भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

वही LGP नेता चिराग पासवान भी सोमवार को दिल्ली में बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक लेंगे। इस बैठक में वह साफ करेंगे कि बिहार चुनाव को लेकर उनकी क्या स्थिति और रणनीति होने वाली है। बीते दिनों में चिराग और नीतीश में मतभेद देखे गए हैं। इसको लेकर रोचकता बढ़ रही है कि पासवान की पार्टी किस ओर होने वाली है।

इसके अलावा बीती रात जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। NDA में शामिल होने के बाद मांझी की यह पहली मुलाकात थी। गठबंधन से बाहर निकलने के बाद मांझी एक बार नीतीश कुमार से भेंट कर चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *