Bihar Election Update:चुनाव आयोग का ऐलान, जानिए कब तक होंगे चुनाव

Bihar Election Update: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान से आप जान सकते हैं कि बिहार चुनाव कब तक होंगे। आयोग ने साफ कर दिया कि सही समय पर ही चुनाव होंगे।

आपको बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसके बीच चुनाव आयोग ने भी अपनी स्थिति साफ कर दी। आयोग दिशा निर्देश पहले ही जारी कर चुका था। आज चुनाव की तिथि को लेकर भी ऐलान कर दिया है।

चुनाव आयोग का कहना है कि सही वक्त पर तारीख का ऐलान किया जाएगा। 29 नवंबर को वर्तमान बिहार सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके अलावा 64 विधानसभा सीटों के साथ एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की भी तैयारी है।

इस बारे में चुनाव आयोग ने कहा कि विधानसभा चुनाव के साथ उप चुनाव कराने से CAPF समेत अन्य कानून और व्यवस्था बलों के आवागमन में आसानी होगी। इसलिए एक साथ चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि 29 नवंबर तक बिहार में सभी चुनाव पूरे हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *