Bihar Election Rally: जनता के भूख प्यास से पीएम को कोई मतलब नहीं- राहुल गांधी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासी पार्टियों की रैलियों का आगाज़ हो चुका है। शुक्रवार को नवादा के हिसुआ से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया। राजद प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बिहार के शहीद सैनिको के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी से सवाल किया कि जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए उस दिन पीएम ने क्या किया? प्रधानमंत्री ने सेना का अपमान किया। उन्होंने कहा कि पीएम ये बताइए कि चाइना को हिंदुस्तान से कब बाहर करेंगे।

राहुल ने रैली में मौजूद जनता से पूछा कि बताइए नोटबंदी का क्या फायदा हुआ। देश के गरीब लोगों का पैसा अमीरों के खातों में भेजा गया। पीएम मोदी देश के पूंजीपतियों अंबानी और अडानी की राह आसान बना रहे हैं। आने वाले वक्त में गरीबों के पैसे पूंजीपतियों के पास होंगे।

राहुल ने कोरोना महामारी को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में नीतीश जी ने दूसरे प्रदेशों में रह रहे राज्य के लोगों को भगाकर बिहार भेजा। जब लोग भूखे थे तो नरेंद्र मोदी ने क्या मजदूरों की मदद की? देश के लोग भूखे हो या प्यासे हों हमारे पीएम को कोई फर्क नहीं पड़ता। राहुल ने कहा कि बिहार में ऐसी सरकार लानी है जो इस राज्य का विकास करें। बिहार इसबार सच्चाई को पहचान चुका है। इस बार नरेंद्र मोदी को सही जवाब मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *