बिहार इलेक्शन: पप्पू यादव की पार्टी का भीम आर्मी संग गठबंधन, जानिए कितने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जंग छिड़ चुकी है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। इसी के साथ दलबदल और गठबंधन की प्रक्रिया तेज हो गई है।

 

पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर(Chandrashekhar) के साथ गठबंधन किया है। इस गठबंधन में उनके साथ BMP और SDPI भी शामिल हैं । इस गठबंधन का नाम है प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन । पप्पू यादव इस गठबंधन का चेहरा होंगे तथा यह गठबंधन बिहार के कुल 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।

 

पप्पू यादव( Pappu Yadav) ने इस गठबंधन में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा(Yashwant Sinha) को भी आमंत्रित किया है ।इसके अलावा उन्होंने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा(Upendra kushwaha) और कांग्रेस पार्टी को भी आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *