Bihar election : बुद्ध की ज्ञान स्थली से आज चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगे नड्डा

बोधगया : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चुनावी बिसात बिछ चुकी है। सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने की कवायद शुरू कर दी है। भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा भी इस बार पूरे दमखम से बिहार के चुनावी रण में उतर रही है। उसका इरादा बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनने का है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) रविवार को बिहार के बोधगया(Bodhgaya) से पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।यह रैली गांधी मैदान में होगी जिसका समय दोपहर 2:00 बजे सुनिश्चित है।

 

पार्टी के महासचिव तरुण चुघ(Tarun chugh ) ने शनिवार को कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी कोरोना काल में भी मतदाताओं से संपर्क साधने में सफल हुई है ।उन्होंने बताया कि रैली के दौरान सभी तरह के दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से किया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi), गृह मंत्री शाह(Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) समेत तमाम बड़े नेता बिहार में अपनी रैली करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *