बिहार में ‘जलप्रलय’, 11 जिले पानी-पानी

असम के बाद बिहार इन दिनों बाढ़ का दंश झेल रहा है। बिहार के 38 में से 11 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा में जहां हालात बदतर हैं वहीं मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया एवं सारण जिले में हर तरफ बस बाढ़ का ही पानी नजर  आ रहा है। 11 जिलों की 14,95,132 आबादी बाढ़ से प्रभावित है।

बारिश से सबसे ज्यादा बुरा हाल दरभंगा जिले का है। यहां कई गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। विशुनपुर गांव में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोगों के घरों में पानी घुस आया है और वे घुटने से लेकर कमर तक भरे पानी में रहने को मजबूर हैं।

दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में आगे आने वाले दिनों में परिस्थिति और भी ज्यादा गंभीर होने वाली है। उत्तरी बिहार में अगले दो दिन फिर तेज बारिश के आसार हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने 17 जिलों के डीएम को अलर्ट भेजा है। किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर और खगड़िया में गले दो दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

 

NDRF की 25 टीमें तैनात

जिन 11 जिलों में बाढ़ ने हाहाकार मचाया है उनमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए NDRF की 25 टीमों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *