सीएम योगी का बड़ा फैसला, बेरोजगारों के लिए है सौगात

Uttar Pradesh: प्रदेश सरकार (state government) ने lockdown के बाद बढ़ती बेरोजगारी पर काबू पाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। Corona महामारी अपने साथ जो सबसे बड़ी परेशानी लाई है वह बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में गिरावट  है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी ने बेरोजगारों के लिए बड़ा फैसला लिया है।

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगार हुए ग्राम रोजगार सेवकों का पंचायतों में समायोजन करने का फैसला लिया है। प्रदेश में 700 ग्राम पंचायत ऐसे है जिसको  नगर निगम या नगर निकाय में विलय कर दिया गया। इस वजह से इन ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवक बेरोजगार हो गए। जिसके बाद योगी सरकार ने ध्यान देते हुए उन्हें रोजगार देने की व्यवस्था करने की सोची है।

ग्राम रोजगार सेवकों को दोबारा समायोजित करने की खबर के बाद उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह ने आदेश जारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का आभार व्यक्त किया।इस संबंध में ग्राम्य विकास विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि यह सभी ग्राम रोजगार सेवक शहरीकरण से बेरोजगार हुए थे। क्योंकि उन सभी के ग्राम पंचायत का विलय नगर निकाय व निगम में कर दिया गया था। जिसके बाद योगी सरकार ने उनकी भलाई के लिए यह बेहद सराहनीय कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *