बीएचयू प्रवेश परीक्षा आज,38 पाठ्यक्रमों के लिए होगा दाखिला

वाराणसी,BHU। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) आज से शुरू हो रही है। सोमवार को 38 पाठ्यक्रमों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें 39835 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए बीएचयू परिसर में 5, वही देश में 230 सेंटर बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि आज हो रही प्रवेश परीक्षा तीन पाली में होगी। जिसमें पहली पाली में 13 पाठ्यक्रमों के लिए 142 शहरों में 175 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं दूसरी पाली में 129 शहरों के 139 केंद्रों पर 21 पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। तीसरी पाली की परीक्षा में 4 पाठ्यक्रमों के लिए 149 शहरों में 203 केंद्र बनाए गए हैं।

इसके अलावा वाराणसी में 17 केंद्र बनाए गए हैं। जहां करीब 5000 परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमायेंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से 10: 30, तो दूसरी पाली की परीक्षाएं 12:30 से 2:30, वही तीसरे पाली की परीक्षा 4:00 से 6 निर्धारित की गई है।

जानकारी यह भी है कि बीएचयू के पांच केंद्रों पर ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा ली जाएगी। वही वाराणसी समेत देश के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।

इस दौरान अभ्यर्थियों के लिए कोरोना संबंधित सावधानियों को ध्यान में रखना अनिवार्य होगा। के अलावा बीएचयू प्रशासन ने भी यह निर्देश जारी किए हैं कि केंद्रों पर सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना परीक्षार्थियों की एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *