UAE में बेहद खराब रहा है मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन, जानें चेन्नई का क्या रहा है रिकॉर्ड

IPL – 19 सितंबर से इंडिया का त्योहार आईपीएल (IPL) शुरू होने जा रहा है जिसमें सबसे पहला ही मैच आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीमें रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच है। इस बार आईपीएल भारत की बजाय यूएई (UAE) में हो रहे हैं तो यह देखना दिलचस्प रहेगा की मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन क्या उनके पुराने रिकॉर्ड की तरह ही होगा या इस बार रंगत पूरी तरह बदली नजर आएगी।

दरअसल इससे पहले 2009 और 2014 के आईपीएल भी देश से बाहर कराए गए हैं। जहां 2009 आईपीएल लोकसभा चुनाव की वजह से साउथ अफ्रीका में खेला गया था और 2014 के शुरुआती कुछ मैच यूएई में हुए थे। जिसमें रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस अपने पांचों मैच हारी थी। इसलिए देखना दिलचस्प रहेगा कि मुंबई इंडियंस अपने खराब रिकॉर्ड से उबरती है या फिर उसी तरह का प्रदर्शन करती है। चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 2014 में यूएई में 5 मैच खेले थे जिसमें से तीन में जीत हासिल हुई थी।

हालांकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खराब रिकॉर्ड वाली बात पर कहा है कि इस समय की टीम में 2014 के सिर्फ दो ही खिलाड़ी मौजूद हैं, बाकी पूरी टीम नई है। इसलिए पुराने रिकॉर्ड की वजह से चिंता करना ठीक नहीं, हम इस बार बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स की चिंता उनके मुख्य बल्लेबाज सुरेश रैना और अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह के ना होने से बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *