IPL: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, खास सदस्य कोरोना पॉजिटिव

19 सितंबर से से यूएई UAE में होने जा रहे ड्रीम11 आईपीएल IPL से पहले दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals को एक बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के स्टाफ में से एक असिस्टेंट फिजियोथैरेपिस्ट का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली कैपिटल्स खेमे में खलबली मच गयी है। बता दें कि इससे पहले फिजियोथैरेपिस्ट का कोरोना टेस्ट दो बार नेगेटिव आया था। दिल्ली कैपिटल्स ने प्रेस रिलीज कर इसकी सूचना दी।

दिल्ली कैपिटल्स का बयान

प्रेस रिलीज में दिल्ली कैपिटल्स ने बताया कि ‘कोरोना पॉजिटिव पाए गए फिजियोथैरेपिस्ट टीम के किसी सदस्य के संपर्क में नहीं है। उनके पॉजिटिव होने के बाद उनको तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया गया है, और 14 दिन बाद उनको फिर टेस्ट कराना पड़ेगा। दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें टीम के साथ शामिल किया जाएगा’। टीम के अहम मेंबर के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली कैपिटल्स खेमे के लिए चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अब कभी भी किसी खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिल सकती है।

CSK आइसोलेशन में

कुछ दिन पहले आईपीएल की बहुचर्चित टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) के 2 खिलाड़ियों सहित 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुए थे। जिसमें भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) भी शामिल थे। उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट नेगेटिव था और चेन्नई ने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी लेकिन 13 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें फिर से आज आइसोलेट कर दिया गया था। अब चेन्नई के पॉजिटिव सदस्यों के अलावा बाकी सभी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

 

दिल्ली कैपिटल्स 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ अपना पहला मैच खेलने वाली है और 25 सितंबर को दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। दिल्ली कैपिटल्स का पिछला सीजन बेहतरीन रहा था। इस बार दिल्ली ने अपने साथ भारतीय अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भी जोड़ दिया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Ayyar) पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली की अगुवाई करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *