बाबरी मस्जिद केस: कोर्टरूम पहुंचे जज एसके यादव, फैसला पढ़ना शुरू

बाबरी मस्जिद केस: राम जन्मभूमि पर फैसला आए लगभग एक साल होने वाला है, बावजूद इसके यह मामला सुलझा नज़र नहीं आ रहा।अभी तो जो कसर बाकी है,वह है विध्वंश में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई। अयोध्या के बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में 28 साल के बाद आज अहम दिन है।बुधवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में 32 आरोपियों को लेकर फैसला सुनाया जाना है।

इस संबंध में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे जज एसके यादव कोर्टरूम पहुंचे।जिसके बाद कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई।खबर लिखे जाने तक फैसले की भूमिका पढ़ी जा रही थी।इस दौरान 32 में से 26 आरोपी कोर्टरूम में मौजूद रहे।वहीं 6 आरोपी जिसमें बीजेपी के मार्गदर्शन मंडल के नेता लाल कृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह,उमा भारती प्रत्यक्ष रूप से मौजूद नहीं रहें। इन लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में अपनी हाजिरी लगाई।

आप को बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा या बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने गिरा दिया था।जिसके बाद कोर्ट की अवमानना और ऐतिहासिक इमारत को गिराने, सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के मामले में इन अभियुक्तों पर मुकदमा चलाया जा रहा था।जिसका फैसला आज आना है।

इस फैसले के बाद जज एस के यादव आज रिटायर भी हो जाएंगे।इस मामले के कारण ही उन्हें एक साल के एक्सटेंशन पर रखा गया था।जिसके संबंध में उन्होंने पहले ही कह दिया था कि यह अंतिम तारीख होगी।इसके बाद कोई और तारीख़ नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *