Awadh Art Festival: अवध आर्ट फैस्टिवल में आर्मी आफिसर वाईफ के आर्ट वर्क को सभी ने सराहा

Awadh Art Festival

Awadh Art Festival: दिल्ली के इंडिया हैवीटेट सेंटर में अवध आर्ट फैस्टिवल के चौथे संस्करण में देश के विभिन्न राज्यों के आर्टिस्ट अपने कलाकृति से जहां दर्शकों का मन मोह रहे है वहीं आकर्षण के केंद्र में आर्मी आफिसर वाईफ वेलफेयल एसोसिएशन की आर्टिस्ट रही हैं एक स्वर में सभी वरिष्ठ कला प्रेमियों के साथ ही सामान्य विजिटर्स द्वारा भी इनके कार्य को सराहा जा रहा है |

ये भी पढ़ें-Awadh Art Festival 2022 begins: अवध आर्ट फैस्टिवल के चौथे संस्करण का हुआ शुभारंभ, देश-विदेश से आए कला प्रेमियों ने लिया हिस्सा

Awadh Art Festival

Awadh Art Festival में आवा की 14 आर्टिस्टों ने लिया हिंस्सा

अवध आर्ट फैस्टिवल में आवा की आशिमा, दीप्ति, लैशराम जेनी, मरियम, मोनिका सरोच,  मिल्ली, नमिता मिनोत्रा, पूजा बहुगुणा, सीमा हुड्डा, सीमा प्रवीण, शिखा ममगैन, सुंबुल और वैशाली सिंह ने अपनी पेंटिंग प्रदर्शित किया।

Awadh Art Festival

अवध आर्ट में इस वर्ष आर्टिस्ट द्वारा लगभग 40 पेंटिंग लगाई गयी है | अवध आर्ट फेस्टिवल के फाउंडर ने हमारे संवाददाता को बताया कि यह 28 फरवरी को आवा की प्रेसिडेंट अवध आर्ट के समापन सत्र में उपस्थित रहेगी |

Awadh Art Festival

आर्मी आफिसर वाईफ वेलफेयर एसोसिएशन समाज सेवा में लगातार सक्रीय रही है जिसका एक छोटा सा उदाहरण अवध आर्ट फैस्टिवल में हम सभी को देखने को मिल रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *