Atal Tunnel Inauguration- अब मनाली से लेह पहुंचना आसान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अटल टनल का उद्घाटन

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Bajpai) के नाम पर मनाली (Manali) से लाहौल स्पीति (Lahol Spiti) जाने वाली दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग ‘अटल टनल’ का उद्घाटन 3 अक्टूबर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस मौके पर उनके साथ चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Gen. Bipin Rawat), हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jayram Thakur), गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) मौजूद रहे।

अटल टनल की आधारशिला प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल के दौरान 26 मई 2002 को रखी गई थी। इसका शिलान्यास 2010 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के हाथों हुआ था। इस टनल को बनाने में कुल 3500 करोड़ की लागत आई है। इस टनल के बनने के बाद भारतीय सेना को लेह पहुंचने में आसानी होगी और बर्फबारी के दौरान वहां के लोग अन्य दुनिया से नहीं कटेंगे।

एक्सप्रेस-वे पर गिरे राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज

आइए जानते हैं इस तरह से जुड़ी कुछ खास जानकारियां –

1- अटल टनल के आ जाने से मनाली और लेह के बीच 46 किलोमीटर की दूरी कम हुई है।

2 – यह 10040 फीट ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है। सुरंग की कुल लंबाई 9.02 किलोमीटर है।

3 – 2003 में अटल टनल के निर्माण के दौरान कांगड़ी नाले में बादल फटने से निर्माण में लगे 60 श्रमिकों की मौत हुई थी। 2014 में व्यास नदी में बाढ़ आने से पुल का एक हिस्सा टूटकर बह गया था जिससे 20 श्रमिकों की मौत हुई थी।

4 – अटल टनल में हर 150 मीटर पर टेलीफोन की सुविधा होगी और हर 500 मीटर पर आपातकालीन निकास की सुविधा होगी।

5 – गाड़ी मोड़ने के लिए टनल के अंदर हर 2 किलोमीटर में जगह बनाई गई है। 1 किलोमीटर में हवा की गुणवत्ता भी चेक की जाएगी।

6 – टनल के अंदर हर 250 मीटर के अंतराल में सीसीटीवी कैमरे से आने जाने वाले वाहनों की निगरानी की जाएगी।

 

अन्य खबरों के लिए हमारे Facebook Page से जुड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *