Assembly Election dates: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान

UP Assembly Election Mathura News

Assembly Election dates: उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें, कुल 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में पश्चिमी यूपी में मतदान 10 फरवरी को होगा। जिसमें 58 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 21 जनवरी का दिन नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन होगा, और 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में जिन 58 सीटों के लिए वोटिंग होगी उनमें 11 जिले शामिल हैं। जिसमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और अलीगढ़ शामिल हैं।

Assembly Election dates: दूसरे चरण का मतदान

ये भी पढ़ें- UP Election Summer 2022: यूपी के चुनावी संग्राम में बिजली बनी सियासत का जरिया

Assembly Election dates
Assembly Election dates

दूसरे चरण में 55 सीट के लिए वोट डाले जाने हैं। जिसके लिए 21 जनवरी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। साथ ही नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन 28 जनवरी को है। और 14 फरवरी को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के लिए वोटिंग की जानी है, जिनमे 55 सीटों आती हैं। इन 9 जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर शामिल है।

Assembly Election dates: तीसरे चरण का मतदान

ये भी पढ़ें- Cashless Treatment In UP: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलैस चिकित्सा योजना लागू

Assembly Election dates
Assembly Election dates

वहीं तीसरे चरण में 59 सीटों के लिए वोटिंग होगी। नोटिफिकेशन 25 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 1 फरवरी को नॉमिनेशन की आखरी तारीख है। जिन 16 जिले में वोटिंग होनी है उनमें कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल हैं।

Assembly Election dates: चौथे और पांचवें चरण का मतदान

चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। जिसके लिए 27 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगी। 3 फरवरी नॉमिनेशन की लास्ट डेट है। जिन 9 जिलों के लिए वोट डाले जाने हैं उनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव रायबरेली, फतेहपुर, बांदा शामिल है। 5वें में 60 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। जिसके लिए 1 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 8 फरवरी नॉमिनेशन की आखरी तारीख 27 फरवरी को वोटिंग होगी।

Assembly Election dates: छठे और सातवें चरण का मतदान

छठें और सातवें चरण का मतदाम क्रमश: 3 और 7 मार्च को होना होना है। छठे चरण के लिए 57 सीट के लिए वोटिंग होगी। 3 फरवरी को नोटिफिकेशन होगा। 11 फरवरी को नॉमिनेशन का आखरी दिन होगा। बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *