Assembly by election: चुनाव आयोग ने 3 राज्यों के विधानसभा उपचुनाव पर लगाई रोक

Assembly by election

Assembly by election: उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के चुनाव पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दिया है। महामारी के दौरान चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है और तीसरी लहर की भी संभावनाएं बढ़ सकती है। इसी के मद्देनजर Assembly by election पर रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें- National Doctors Day: डॉक्टरों ने देवदूत बनकर लोगों की जान बचाई- पीएम

चुनाव आयोग ने Assembly by election के लिए अभी से प्लानिंग के साथ तैयारियां शुरु कर दी है। आयोग ने कहा कि वो पश्चिम बंगाल  में हुई गलती को दोहराना नहीं चाहता है। जोकि एक सुपर स्प्रेडर बन कर उभरा था।

राज्यों में वैक्सीनेशन दर कम होने के कारण Assembly by election पर लगाई रोक

चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि वैक्सीनेशन की दर (vaccination rate) कम होने के कारण उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव के नये नियमों को लागू किया गया है। उत्तर प्रदेश भारत के सबसे अधिक संभावित कोविड हॉटस्पॉट में से एक होने का अनुमान है। इस के बावजूद उत्तर प्रदेश राज्य में हो रही ढिलाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण तीसरी लहर की ओर बढ़ने की संभावनाएं अधिक है।

यह भी पढ़ें  –   UP Zila Panchayat election 2021: उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला

उत्तर प्रदेश राज्य में दो करोड़ लोगों में से मात्र दो प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन के दोनों टीकें लग सकें हैं।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *