अशोक गहलोत सरकार ने जीता विश्वासमत

राजस्थान की राजनीति में पिछले कई दिनों से चली आ रही सियासी उठापटक का आज अंत हो गया। गहलोत सरकार ने सदन में विश्वासमत हासिल कर लिया है।

गहलोत सरकार ने सदन में ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव जीता। विश्वास हासिल करने के दौरान हुई बहस में सीएम गहलोत समेत विपक्ष के बयानवीरों ने एक दूसरे पर खूब निशाना साधा। गहलोत सदन में बहस के दौरान केंद्र सरकार पर भड़क उठे। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे विभाग का क्या देश में दुरुपयोग नहीं हो रहा है? जब आप फोन पर बात करते हैं तो क्या आप दूसरे व्यक्ति से नहीं कहते कि आपको फेसटाइम और वाट्सएप पर ज्वाइन करूंगा? क्या लोकतंत्र में ये अच्छी बात है? 

वहीं बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया ने विधानसभा में कांग्रेस हमला बोलते हुए कहा कि घर के झगड़े को दूसरों के माथे मढ़ने की कोशिश न करें। अगर मंत्री कहे कि उनकी बात नहीं सुनी जाती, उनकी बातों का सम्मान नहीं किया जाता है, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं। क्या वह (सचिन पायलट) मेरी पार्टी से आदेश लेकर गए थे?

सदन में बहस के दौरान पायलट ने भी पलटवार किया। सचिन पायलट ने कहा, ‘आज मैं जब सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे की ओर रखी गई है। मैं राजस्थान से आता हूं जो पाकिस्तान की सीमा पर है। बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है। मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है।’ दरअसल, बहस के बीच विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ बार-बार पायलट का नाम ले रहे थे। जिस पर पायलट ने जमकर पलटवार किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *