बिहार में बनेगा कला विश्वविद्यालय, कला के क्षेत्र में होंगे आत्मनिर्भर : कला, संस्कृति मंत्री

पटना: बिहार में कला, संस्कृति और युवा विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद विभाग के नए मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि राज्य में कला विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी तथा उनका प्रयास कला के क्षेत्र में ही बिहार के कलाकारों को आत्मनिर्भर बनाने की होगा।

विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यो को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा, इस विभाग का काम पहले से भी दिख रहा है। हम उसे और आगे बढ़ाएंगें। प्रधानमंत्री के सपनों को सच करने के लिए कला के क्षेत्र में ही बिहार के कलाकारों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करेंगे।

आलोक रंजन ने कहा कि अभी हमें विभाग को समझना है, उसके बाद हम पूरी ऊर्जा के साथ कार्य में लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों में बिहार सरकार की ओर से कला के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। कलाकारों की प्रतिभा को निखारने और सम्मान देने के लिए कई महोत्सव आयोजित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार राज्य में आर्ट यूनिवर्सिटी बना रही है, जिससे यहां की कला और भी समृद्घ होगी। 15 साल पूर्व तो बिहार में कुछ भी नहीं था। अब बिहार इस क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है।

उन्होंने राजग मंत्रिमंडल में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल किये जाने के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश है कि यह देश युवाओं का है और देश की 70 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। ऐसे में युवा ही आगे बढ़कर देश को तरक्की के शिखर पर ले जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *