Apple Ink. कर रहा है भारत में ऑनलाइन स्टोर खोलने की तैयारी

भारतीय बाजार (Indian Market) में पहले के मुकाबले एपेल प्रडक्ट (Apple Products) के बढ़ते डिमांड को देखते हुए Apple इंक, अगले महीने ऑनलाइन स्टोर ओपन करने जा रहा है। ये पहली बार है जब भारत में Apple का ऑनलाइन स्टोर (Online Store) खोला जाएगा। बता दें अभी तक भारतीय बाजारों में एपल के प्रोडक्ट्स फ्रेंचाइजी आधारित स्टोर्स, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे एमेजन, वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट इंक के जरिए ही उपलब्ध होते थे।

सूत्रों की माने तो भारत में एपल का ऑनलाइन स्टोर सितंबर-अक्टूबर में ओपन होगा। मार्केट विशेषज्ञों की माने तो एपल इंक भारत में त्योहारों के समय स्टोर खोल रहा है, इससे कंपनी को दशहरा और दिवाली के समय में मांग का फायदा मिल सकता है। भारत में ऑनलाइन स्टोर को ओपन करने की जानकारी Apple Inc के CEO टिम कुक (Tim Cook) ने इस साल की शुरूआत में ही दे दी थी।

विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय बाजार में दूसरी तिमाही के दौरान 49% की हिस्सेदारी के साथ एपल भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन के सेगमेंट पर टॉप पर था। Apple के नए iPhone 11 और iPhone XR में एक साथ 28% हाई एंड शिपमेंट शामिल थे। जिससे ये पता चलता है कि भारतीय बाजारों में पहले की तुलना में महेंगे आईफोन की मांग बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *