Amit Shah’s Lucknow visit: अमित शाह आज करेंगे लखनऊ का दौरा, मिशन 2022 चुनाव के लिए देंगे मंत्र

Amit Shah's Lucknow visit

Amit Shah’s Lucknow visit: भारतीय जानता पार्टी (BJP) के ‘चाणक्य’ माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह न केवल पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे बल्कि मिशन 2022 के लिए रणनीति तय करने के साथ चुनावी मंत्र देंगे।

Amit Shah's Lucknow visit

Amit Shah’s Lucknow visit: अमित शाह सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत

अमित शाह यहां सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के साथ शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद संगठन की अलग-अलग बैठके लेंगे। कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देने के साथ ही वह प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी सहित भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक कर अब तक तैयारियों की समीक्षा कर रणनीति पर चर्चा करेंगे।

Amit Shah’s Lucknow visit: पार्टी के एलईडी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया, “केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चौधरी चरण एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेगें। जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वह एयरपोर्ट से डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर 17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। वहां वह पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेगें। साथ ही अवध क्ष़ेत्र के शक्ति केन्द्र संयोजक/प्रभारियों को सम्बोधित करेगें। इसके साथ ही पार्टी के एलईडी प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।”

ये भी पढ़ें- Fire in Firecracker shop: तमिलनाडु- पटाखों की दुकान में लगी आग मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हुई

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह जी, केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा जी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व राज्य सरकार के मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे।

Amit Shah’s Lucknow visit: इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसके बाद इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर पहुंचकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करेंगे। बैठक में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, लोकसभा चुनाव 2019 में लोकसभा के प्रभारी व संयोजक सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात शाह पार्टी के राज्य मुख्यालय आएंगे। पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी-सहप्रभारी, प्रदेश चुनाव प्रभारी-सहप्रभारियों सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठकें करेंगे।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *