उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जयपुर में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

उत्तर क्षेत्रीय परिषद में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान, के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल हैं। बैठक में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

क्षेत्रीय परिषदें केंद्र और राज्यों के बीच संवाद के लिए उच्च स्तरीय सलाहकार मंच हैं। अन्य क्षेत्रीय परिषदों में केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद (छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश) , पूर्व क्षेत्रीय परिषद (बिहार, झारखंड, उड़ीसा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल) , पश्चिम क्षेत्रीय परिषद ( गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, दमन एवं दीव और दादरा- नगर हवेली) तथा दक्षिण क्षेत्रीय परिषद ( आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी ) शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री इनमें से प्रत्येक परिषद के अध्यक्ष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *