Amit Shah Jan Vishwas Yatra: 30 दिसंबर को मुरादाबाद का दौरा करेंगे अमित शाह

Amit Shah Jan Vishwas Yatra

Amit Shah Jan Vishwas Yatra: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार भी चुनावी बाजी अपने पलड़े में करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है। इसलिए बीते कुछ दिनो से लगातार बीजेपी के दिग्गज नेताओं का ताबड़तोड़ यूपी दौरा जारी है। बता दें 30 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समाजवादी पार्टी के गढ़ और दुनियांभर में पीतल हस्तशिल्प के लिए मशहूर मुरादाबाद में जन विश्वास यात्रा करेंगे। इस दौरान अमित शाह जनसभा को संबोधित भी करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की जन विश्वास यात्रा की तैयारी पूरी की जा चुकी है, और प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। 

Amit Shah Jan Vishwas Yatra: सुबह 11 बजे मुरादाबाद पहुंचेगें गृहमंत्री

ये भी पढ़ें- New Coronavirus Rule In Goa: कोरोना को लेकर गोवा में लागू हुए नए नियम

Amit Shah Jan Vishwas Yatra
Amit Shah Jan Vishwas Yatra

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुरुवार के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सुबह करीब 11 बजे सबसे पहले अमित शाह मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के बुद्धि विहार कालोनी के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रो की माने तो गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर सभा स्थल के पास बने सर्किट हाउस में उतरेगी, और वहां से गृहमंत्री अमित शाह सभा स्थल तक कार से जाएंगे। चूंकी मुरादाबाद सपा का गढ़ है, इसलिए किसी भी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन अभी से मुस्तैद है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स को लगाया गया है। साथ ही सभा स्थल की डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है।

Amit Shah Jan Vishwas Yatra: जानिएं किसके पास है कितनी विधानसभा सीट

आपको बता दें, मुरादाबाद में 6 विधान सभा सीट हैं। जिनमें से चार सीट समाजवादी पार्टी की है, और 2 सीट बीजेपी के पास है। ऐसे में सपा के गढ़ मुराबाद में कल होने वाली जनसभा में बीजेपी मुरादावादी के लोगों खासकर पीतल कारोबारियों और पीतल हस्तशिल्पियों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है। जिससे इस बार इस क्षेत्र से बीजेपी के पलड़े में 2 से ज्यादा सीट आ सके।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *