UBER के नए CTO होंगे अमेज़न के सुकुमार रत्नम

सैन फ्रांसिस्को:  अमेज़न (Amazon) के मौजूदा वाइस प्रेसिडेंट सुकुमार रत्नम (Vice President Sukumar Ratnam) जल्द ही राइड हेलिंग मेजर-उबर (Ride Healing Major-Uber) के चीफ टेकनोलॉजी ऑफिसर (CTO) के तौर पर काम करना शुरू कर देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है।

द इंन्फॉरमेशन की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के बीच अपने फुड डिलिवरी बिजनेस को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रयासरत उबर ने गुरुवार को रत्नम को अपना नया CTO बनाए जाने की घोषणा कर दी है।

सुकुमार नौ सालों से अमेज़न के साथ हैं और हाल ही में उन्हें प्रॉडक्ट सेलेक्शन एवं कैटालॉग सिस्टम का वीपी बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार इस महीने के अंत में  सुकुमार उबर के साथ काम करना शुरू कर देंगे।

बता दें कि उबर में CTO की पोस्ट मई से ही खाली थी। कम्पनी के पूर्व सीटीओ थुआन फाम (Former CTO Thuan Pham) ने मई में इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *