रिलायंस का 40% हिस्सा खरीद सकता है Amazon, जानें क्या है पूरा मामला

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड( RIL) ने अमेज़न( Amazon) को अपनी सहायक कंपनी RRVL में 1.47 लाख करोड़ की हिस्सेदारी का ऑफर दिया है । 1.47 करोड़ की धनराशि RIL के कुल पूंजी का 40% है ।अगर डील हो जाती है तो यह रिलायंस की अब तक की सबसे बड़ी डील साबित होगी ।इसके साथ ही रिलायंस के खुदरा व्यापार का 40% हिस्सा अमेजन के पास चला जाएगा। यह जानकारी ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के आधार पर मिली है ।

 

अमेजन ने भी रिलायंस के खुदरा व्यापार में निवेश को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है। हालांकि RIL के तरफ से इस डील को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है ।बीते दिनों यह भी चर्चा थी कि अमेरिकी कंपनी वालमार्ट (Walmart) रिलायंस के खुदरा व्यापार में निवेश की बात कर रही थी । इसी कंपनी ने 2018 में Flipkart को खरीदा था ।

RRVL , रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( RIL) की ही एक सहायक कंपनी है । यह रिलायंस के सभी रिटेल कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। इसी कंपनी ने कुछ दिन पहले किशोर बियानी (Kishore biyani) के फ्यूचर ग्रुप( Future Group) को खरीदा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *