Lucknow:सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने राज्यपाल की मुलाकात, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल..

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था के लेकर (Lucknow) शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात की।

अखिलेश यादव ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा। करीब 20 मिनट की इस मुलाकात में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया और राज्पाल से इस मामले में कड़ा कदम उठाने की मांग की। इस मुलाकात के दौरान सपा अध्यक्ष के साथ नेता विपक्ष विधान परिषद अहमद हसन और सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि ये सरकार हिंदू-मुस्लिम एकता से डरी हुई है, ये जनता पर अपराधी होने का आरोप लगा रही है। यह सरकार गरीब लोगों की संपत्ति को ज़ब्त करना चाह रही है। लोगों के पहनावे पर टिप्पणी दे रही है। सरकार नागरिकों से बदला लेने की धमकी दे रही है। सरकार यह बताए कि पुलिस के द्वारा की  गई बर्बरता पर कब जाँच होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *