Akhilesh complained to the EC: योगी की बातों को धमकी बताते हुए अखिलेश यादव ने की चुनाव आयोग से शिकायत

Akhilesh complained to the EC

Akhilesh complained to the EC: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जहां एक तरफ नजदीक आता जा रहा हैं वहीं दूसरी तरफ चुनाव में शामिल सभी विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर तंज कसने और बयानबाज़ी करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं ,आपको बता दे कि इस चुनावी बयानबाज़ी के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उनके बयानो को लेकर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से उनकी शिकायत दर्ज़ करवाई हैं |

Akhilesh complained to the EC: ट्वीट के जरिये भी सामने रखी अपनी बात

गुरूवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के ट्वीटर अकाउंट के जरिये एक शिकायत भरा पोस्ट किया ,जिसमे उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर चुनाव के समय उनकी पार्टी व उन पर गलत टिप्पणी करने के आरोप लगाए हैं , वही आरोप लगाते हुए उन्होंने चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की |

Akhilesh complained to the EC: आखिर क्या लिखा था पत्र में

अखिलेश यादव ने अपने  शिकायत पत्र में सीधे योगी आदित्यनाथ पर आरोप लागते हुए कहा कि ” आपके संज्ञान में हम यह तथ्य लाना चाहते हैं कि राज्य विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2020 के चुनाव  प्रचार में सत्तापक्ष भाजपा के मुख्यमंत्री जी विपक्ष के प्रति जिस  भाषा का प्रयोग कर रहे हैं,सयंत और भद्र भाषा की शैली में नहीं  आता हैं लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का कोई औचित्य नहीं  हैं |”

ये भी पढ़ें- crime in pratapgarh: दहेज में गाड़ी न मिलने पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप, भाई ने लगाई न्याय की गुहार

Akhilesh complained to the EC: योगी के किन शब्दों को पर जताई आपत्ति

Akhilesh complained to the EC

अखिलेश यादव ने अपने शिकायत पत्र में योगी द्वारा की गयी कई टिप्पणियो का जिक्र किया हैं जिसमे उन्होंने  10 मार्च के बाद  आगरा में बुल्डोजर चलेगा वाले शब्दों को धमकी बताते हुए आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी 1 फरवरी 2022 को मेरठ में सिवालखास और किठौर की सभाओ में कहा ‘लाल टोपी मतलब दंगाई ,हिस्ट्रीशीटर ‘। मुख्यमंत्री जी ने कैराना मुजफ्फरपुर में कहा  ‘जो गर्मी दिखाई दे रही हैं,ये सब शांत हो जाएगी “गर्मी कैसे शांत होगी ये मैं जनता हूँ ‘जैसी अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग किया गया हैं | वे लगातार धमकाने वाली भाषा बोल रहे हैं |

Akhilesh complained to the EC: चुनाव आयोग से की गुजारिश

अखिलेश यादव ने अपने पत्र में चुनाव आयोग से गुजारिश करते हुए कहा कि “आप इस बात से सहमत होंगे कि चुनाव प्रचार की गहमागहमी में भी अपने विपक्षी के प्रति अशालीन भाषा को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता हैं “वही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से तो मर्यादाविहीन भाषा -व्यवहार की कतई उम्मीद  नहीं की जाती हैं। उत्तर प्रदेश देश का  सबसे बड़ा राज्य है और सत्तापक्ष द्वारा आदर्श आचार सहिंता का लगातार उलंखन चुनाव की निष्पक्षता एवं स्वत्रंत्रता दोनों पर गहरा आघात करता हैं ”

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी  की तरफ से मांग करते हुए चुनाव आयोग से मांग की है  कि मुख्यमंत्री को अनुकूल भाषा के प्रयोग करने के संबंध में तत्काल प्रभावी निर्देश जारी किया जाए ।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *