भीषण धमाके के महीने भर बाद फिर दहला बेरुत

बेरूत – लेबनान (Lebnan) की राजधानी बेरुत (Beirut) गुरुवार 10 सितंबर को बंदरगाह (Port) के पास एक बिल्डिंग में भयानक आग लग गई। इसके बाद शहर के कई हिस्सों में काला जहरीला धुआं फैल गया। पिछले महीने अगस्त 4 को बेरूत में एक भयानक धमाका भी हुआ था जिसमें लगभग 190 लोगों ने जान गवाई थी और 6000 से अधिक लोग जख्मी हुए थे। धमाका इतना भयानक था कि दूर-दूर तक लोगों के घरों के खिड़कियों के कांच तक टूट गए थे।

बंदरगाह के पास बिल्डिंग में आग लगने की ठीक-ठीक वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन सेना ने और स्थानीय मीडिया ने यह बताया है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके वह गोदाम था और उसमें तेल और टायर (godown of oil and tyre) रखे गए थे।

यह आग 10 सितंबर को दोपहर में लगी और देखते ही देखते आसपास के पूरे क्षेत्र में काला जहरीला धुआं फैल गया, साथ ही दूर से ही आग की लपटें देखी जा सकती थी। आग को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ सेना ने हेलीकॉप्टर की भी मदद ली। सेना ने कहा कि बंदरगाह के आसपास जितने भी ऑफिस थे उन सभी को खाली करा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *