Afghanistan News: तालिबान के कब्जे से सुरक्षित वतन वापस लौटे 129 भारतीय

Afghanistan News

Afghanistan News: अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने देश छोड़ कर भाग चुके हैं ऐसे में अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालना चिंता का विषय बना हुआ था। लेकिन 129 भारतीय सुरक्षित (129 Indians Safe) वतन वापस लौट आए हैं।

ये भी पढ़ें- Breaking News Afghanistan: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अपनी टीम के साथ देश छोड़कर भागे – टोलो न्यूज़

Afghanistan News: काबुल में फंसे 129 भारतीयों को एयर इंडिया सुरक्षित वतन वापस लाई

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने वाली है। डर के इस माहौल के बीच काबुल (Kabul) में फंसे भारतीयों को एयर इंडिया (Air India) सुरक्षित वतन वापस ले आई है। एयर इंडिया की एक फ्लाइट रविवार शाम को काबुल से भारतीयों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।

फ्लाइट रडार के मुताबिक, एयरबस A320 फ्लाइट ने 12.43 बजे दिल्ली से उड़ान भरी और दो घंटे बाद 2.45 बजे काबुल में लैंडिंग की। इसे काबुल से शाम 4.15 पर उड़ान भरनी थी, लेकिन यह 5.03 पर उड़ान भर सकी। यह फ्लाइट 129 यात्रियों को लेकर आई है।

Afghanistan News: काबुल से भाग रहे लोग, काबुल एयरपोर्ट पर भारी जाम

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनाने के करीब है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया है। ऐसे में अफगानिस्तान में तनाव का माहौल है। अफगानी नागरिकों के साथ दूसरे देशों के लोग भी यहां से भाग रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर भारी जाम लगा है। तालिबान ने लोगों को भरोसा दिलाया है, कि जो काबुल छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें जाने दिया जाएगा।

Afghanistan News: काबुल में उतरने का क्लीयरेंस मिलने में हुई देरी

Afghanistan News

फ्लाइट को काबुल में उतरने का क्लीयरेंस मिलने में समय लगा, जिससे चलते फ्लाइट को कुछ समय तक आसमान में चक्कर काटने पड़े। एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि इस फ्लाइट को अफगानिस्तान में एयर बबल के अंदर ऑपरेट किया गया।

इंडिया कॉमर्शियल पायलट एसोसिएशन के पायलट्स ने पिछले मंगलवार को अफगानिस्तान से भारतीयों को लेकर आने का प्रस्ताव दिया था। एसोसिएशन ने एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर कहा था कि हम अपनी ड्यूटी के दायरे के बाहर जाकर अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए तैयार हैं।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *