सीए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

आज यानी 1 नवंबर को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI ) सीए नवंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल ईयर के पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे ICAI की आधिकारिक साइट icai.org पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

संस्थान 7 नवंबर को ऑप्ट-आउट विंडो भी खोलेगा। ऐसे में जो स्टूडेंट नवंबर 2020 से ऑप्ट-आउट करना चाहते हैं, वे आधिकारिक साइट पर https://www.icai.org पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि सीए नवंबर की परीक्षा 21 नवंबर से शुरू होंगी। इनमें शामिल फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 8 दिसंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर, 2020 को खत्म होगी।

परीक्षा शुरु और खत्म होने की तारीख

वहीं फाइनल ईयर की परीक्षा 21 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर, 2020 को खत्म होगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होगी और 7, 2020 दिसंबर को खत्म होगी। यह परीक्षाएं एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जो दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक कोविड- 19 संक्रमण की वजह से पैदा हुए परिस्थतियों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ICAI CA November Admit Card 2020: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

ICAI CA नवंबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट icai.org पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ICAI CA नवंबर एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को कुछ जरूरी डिटेल्स भरने होंगे। और सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की जरुरत के लिए हार्ड कॉपी अपने साथ रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *