ACCIDENT IN AYODHYA : आगरा के 15 लोग सरयू में नहाते समय डूबे, बचाव में जुटी सेना और एनडीआरएफ की टीम

ACCIDENT IN AYODHYA

ACCIDENT IN AYODHYA :अयोध्या के गुप्तार घाट पर स्नान को पहुंचे लोग अचानक दुर्घटना का शिकार हो गए। शुक्रवार की दोपहर सरयू नदी में चार परिवार के 15 लोग स्नान करने के लिए आये थे। लेकिन, अचानक नदी की तेज धारा में बहने लगे, उनमें से तीन लोग किसी तरह तैर कर किनारे निकल गए। जिसमें से एक छह साल की बच्ची भी शामिल है। बताया जा रहा है कि पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, चार लोगों की तलाश हो रही है।

स्टीमर से पहुंचे थे गुप्तार घाट (ACCIDENT IN AYODHYA)

आगरा  जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर से चार परिवार के 15 लोग सुबह राम नगरी अयोध्या पहुंचे थे। मठ मंदिरो के दर्शन के बाद नया घाट से स्टीमर के द्वारा कैंटोंमेंट क्षेत्र के गुप्तार घाट घूमने पहुंचे थे। स्नान के लिए सभी लोग पानी में उतर गए लेकिन (ACCIDENT IN AYODHYA) सरयू के तेज लहरों में अचानक चार महिलाएं बहने लगीं। महिलाएं को बचाने के लिए परिवार के लोग कोशिश करने लगे, तभी वो लोग भी नदी के तेज लहरों में बहने लगें।

यह भी पढ़ें – Pratapgarh Police : प्रतापगढ़ पुलिस ने शातिर बाइक चोर गैंग को पकड़ा, 6 बदमाश गिरफ्तार

(ACCIDENT IN AYODHYA)बचाव कार्य में जुटी सेना और एनडीआरएफ की टीम

चीख पुकार सुनकर आसपास के नाविक और श्रध्दालु दौड़े। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान में लग गए। देर शाम तक 12 लोगों में से तीन लोगों को बचाया जा चुका है। जबकि, पांच लोगों को मृत अवस्था में पाया गया है। चार लोगों की तलाश में सेना और एनडीआरएफ की टीम लगातार कोशिश कर रही हैं। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पाल में 6 लोगों को लाया गया है, जिसमें पांच लोग मृत पाए गए हैं।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *