भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की सैन्य बैठक, सीमा रेखा पर तनाव कम करने पर विचार

बीजिंग:  चीनी रक्षा मंत्रालय से 8 नवम्बर को मिली खबर के अनुसार, चीन और भारत (INDIA AND CHINA) ने 6 नवंबर को चुशूल में कमांडर-स्तरीय सैन्य वार्ता (Commander-level military dialogue) के 8वें दौर का आयोजन किया। दोनों पक्षों ने चीन-भारत सीमा के पश्चिमी भाग पर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हो रहे तनाव को कम करने पर गहन रूप से रचनात्मक तौर पर विचार-विमर्श किया।

दोनों पक्ष दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, सेना के संयम बनाए रखने और गलतफहमी से बचने पर सहमत हुए। इसके साथ दोनों पक्ष इस बार की वार्ता के आधार पर सैन्य और राजनयिक संपर्क रखकर अन्य समस्याओं का समाधान करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने पर भी सहमत हुए। दोनों पक्ष निकट भविष्य में वार्ता के अगले दौर को आयोजित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *