अफगानिस्तान के हेलमंड में 60 आतंकवादी मारे गए

काबुल: Afghanistan के हेलमंड प्रांत में कई झड़पों और हवाई हमलों में कम से कम 60 आतंकवादी मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। यहां की सेना ने रविवार को ये जानकारी दी।

Xinhua News Agency के मुताबिक, हेलमंड में तालिबानी नेता मुल्ला शफीउल्लाह उर्फ मावलवी नाजि़म और उसके पांच सहयोगी हवाई हमले में मारे गए।

इसके अलावा, सोर्गोदर और बुशरान में सेना के साथ अलग-अलग हवाई हमलों और संघर्ष के दौरान तालिबान के 54 आतंकवादी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में ये बात कही।

बयान में कहा गया है, मारे गए आतंकवादियों में एक तालिबान डिवीजनल कमांडर अब्दुल सलाम और तीन बम बनाने वाले विशेषज्ञ थे।

बयान के मुताबिक, तालिबान के नियंत्रण के 8 कमांड सेंटर इस हमले में नष्ट हो गए। इसके अलावा हथियार, वाहन और कई राउंड रॉकेट भी हवाई हमले के दौरान नष्ट हो गए।

अफीम की खेती के लिए कुख्यात हेलमंड प्रांत तालिबान का गढ़ माना जाता है। तालिबान ने इस हमले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *