गैस कटिंग केस में 31 डिलीवरी मैन की गिरफ्तारी, हड़ताल

लखनऊ(Lucknow)। गैस कटिंग मामले(Gas Cutting Case) में 31 डिलीवरी मैन(Delivery Man) को गिरफ्तार किया गया है।जिस पर ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ने 20 अगस्त से हड़ताल(Strike) की घोषणा कर दी है। संगठन ने पुलिस पर गलत कार्यवाही का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि संगठन ने डिलीवरी मैन को कोरोना वॉरियर्स बताया। उनका आरोप है कि पुलिस ने मजदूरों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। साथ ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर कार्यालय द्वारा अवैध रिफिलिंग करने वाले लोगों को पकड़ा जिसके बाद गैस एजेंसियों के स्टाफ को हिरासत में लेकर प्रताड़ित किया गया।

वही ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोरा ने बताया कि इस मामले में कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विभूति खंड, मड़ियांव, मोहनलालगंज में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस को कई छोटे-बड़े सिलेंडर और रिफिलिंग के उपकरण बरामद हुए हैं।

आपको बता दें कि इतनी बड़ी मात्रा में गैस कर्मचारियों के पकड़े जाने पर शहर में गैस सिलेंडर की आपूर्ति प्रभावित है। वही गैस एजेंसी मालिकों द्वारा थाने के घेराव के बाद कुछ लोगों को छोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *