मानसून सत्र से पहले 17 सांसद मिले कोरोना पॉजिटिव, जानें कौन कौन हैं शामिल

14 सितम्बर से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के पहले ही कोरोना बम फूट गया है। 12 सितम्बर को किये गए आरटी-पीसीआर ( RT-PCR Test) टेस्ट में लोकसभा (Loksabha) के 17 सांसद और राज्यसभा (Rajyasabha) के 8 सांसद कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सांसदों में पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Pravesh Sahib Singh Verma) और नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी।

पॉजिटिव पाए गए सांसदों में सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के 12 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उसके अलावा, DMK, YRS कांग्रेस, शिवसेना, RLP के भी सांसद पॉजिटिव मिले। आरटी-पीसीआर टेस्ट में कुल 56 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमें सांसदों के अतिरिक्त मीडियाकर्मी और अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।

पॉजिटिव पाए गए सांसदों में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और मीनाक्षी लेखी के अलावा अनंत कुमार हेगड़े (Anant Kumar Hegde) सुखबीर सिंह (Sukhbir Singh), प्रताप राव जाधव (Pratap Rao Jadhav), जनार्दन सिंह, हनुमान बेनीवाल, सेल्‍वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्‍यपाल सिंह समेत अन्य सांसद शामिल हैं।

पहली बार बैठ के बोलेंगे सांसद में

संसद के इतिहास में पहली बार सांसदों को अपनी जगह में बैठकर बोलने की इजाजत दी गयी। इससे पहले सांसद सदन की गरिमा और सम्मान के लिए खड़े होकर ही अपनी बात रखते थे। कोरोना के चलते कई नए नियम भी बनाये गए जिसमें पहली बार लोकसभा के सांसद राज्यसभा में भी बैठ पाएंगे। सभी सांसदों की सीट के आगे शीशे की शील्ड लगाई गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *